Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

जागो युवा जागो

*सरकार ने फरमान जारी किया है कि 50 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को कार्य कुशलता की समीक्षा के आधार पर जबरन रिटायर किया जाएगा। इसलिए आओ सब भारत वासी आज और अभी प्रण करें कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक ऐसे किसी नेता को वोट देकर नहीं चुनेंगे, जो 50 वर्ष से अधिक उम्र के  हों , ताकि देश की कार्य कुशलता प्रभावित न हो और मेरा भारत और महान बन सके और नीचे लिखे अनुसार यह कानून भी अनिवार्य रूप से सभी पर लागू हो ? 🙏👇* *1-* नेताओं को भी पचास साल की उम्र में रिटायर कर दिया जाय ? *2-* क्यों नहीं , नेताओं को भी पुरानी पेंशन से वंचित किया जाय और NPS लागू की जाए  ? *3-* क्यों नहीं , नेताओं को विधानसभा सदस्य बनने के लिए स्नातक व लोकसभा सदस्य बनने के लिए परास्नातक होना अनिवार्य किया जाय ? *4-* क्यों नहीं कानून मंत्री बनने के लिए LAW की डिग्री अनिवार्य हो,  *5*.स्वास्थ्य मंत्री बनने के लिये MBBS की डिग्री अनिवार्य हो ।  *6*.-समाज कल्याण के लिए समाजशास्त्र की डिग्री अनिवार्य हो । *7*.- मानव संसाधन के लिए M.Ed. की डिग्री अनिवार्य हो ।  *8*.-वित्त मंत्री को...