जिस प्रकार होली का महत्व रंगो की विविधता से है उसी प्रकार हमारे राष्ट्र का महत्व जाति, धर्म, पंथ, संप्रदाय, भाषा, संस्कृति, स्थलाकृति की विविधता से है।
विविधता में एकता, है हिन्द की विशेषता
हमारी विशेषता यही है कि हमारे देश में विभिन्न असमानताओं के बावजूद भी अखंडता का अस्तित्व निवास करता है।
हमें अपना अस्तित्व बनाये रखने के लिए आवश्यक है कि हम हम अपनी विशेषता को बनाये रखें।
होली का त्यौहार चल रहा है यह किसी धर्म विशेष का त्यौहार नहीं है यह प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है, यह हम सभी भारतीयों का त्यौहार है।
ध्यातव्य रहे,
न तू हिन्दू, न ईसाई, न मुसलमान है
याद रहे सबसे पहले तू इंसान है
हमारा यह कर्तव्य है कि प्रेम, सौहार्द व सामाजिक एकता बनाये रखें।
विविध रंगों की बोली से रंगभरी होली की हार्दिक शुभकामनाएं 🥳🥳
- अरुण 'प्रकाश'
Comments
Post a Comment